साल 2018 में टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने किया बंटाधार, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बना दिया सबसे खराब रिकॉर्ड
15 दिसंबर। भारत ने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रनों के सामने लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। देखें पूरा स्कोरकार्ड पहले सत्र के...
15 दिसंबर। भारत ने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रनों के सामने लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं। केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए तो फिर मुरली विजय बिना कोई रन बनाए आउट हुएय़
Trending
आस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को उम्मीद थी कि वह भोजनकाल तक कोई भी विकेट नहीं गंवाएगी लेकिन मिशेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद विजय का स्टम्प ले उड़ी और भारत को मायूसी हाथ लगी। इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।
आपको बता दें कि साल 2018 में भारतीय ओपनर्स का परफॉर्मेंस विदेशी धरती पर टेस्ट में काफी खराब रहा है।
Lowest average for Indian openers in a calendar year in SENA countries in Tests: (Min. 15 innings)
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 15, 2018
18.71 - 2018*
21.05 - 2002
21.20 - 1959#AUSvIND
साल 2018 में भारतीय ओपनर्स ने केवल 18.71 की औसत से साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर रन बनाए हैं जो भारतीय ओपनर्स का इन देशों में बनाया गया सबसे खराब रन औसत है।