न्यूजीलैंड 157 रन पर आउट, भारत के खिलाफ वनडे में कीवी टीम ने बनाया ऐसा निराशाजनक रिकॉर्ड
23 जनवरी। कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में सभी विकेट गंवाकर केवल 157 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड अपने घर पर वनडे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के...
23 जनवरी। कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में सभी विकेट गंवाकर केवल 157 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
अपने घर पर वनडे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। इसेस पहले साल 1994 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ केवल 142 रन ही बना सकी थी।
Trending
Lowest totals for #NZvIND at home in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 23, 2019
142 at Auckland, 1994
157 at Napier, 2019*
168 at Wellington, 2003
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि साल 2019 में न्यूजीलैंड टीम का वनडे में यह सबसे छोटा टीम टोटल है।
New Zealand ODI totals in 2019...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 23, 2019
371/7 (50 ov)
319/7 (50 ov)
364/4 (50 ov)
157/10 (38 ov) - today!#NZvInd
भारत के कुलदीप यादव ने गजब की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इसके अलाला चहल ने भी कहर बरपाते हुए 2 विकेट चटकाए।