लंका प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच में दांबुला औरा ने हसन अली (Hasan Ali) की शानदार गेंदबाजी की मदद से जाफना किंग्स को 9 रन से हरा दिया। जाफना की तरफ से अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाया था लेकिन वो टीम को जिताने के लिए थोड़ा कम रह गया। जाफना ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41(36) रन कुसल परेरा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 51 (42) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिसकी वजह से दांबुला इस स्कोर तक पहुंच सका। जाफना किंग्स की तरफ से शोएब मलिक और नुवान तुषारा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं एक-एक विकेट दुनिथ वेलालेगे और महीश तीक्ष्णा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
Dambulla Aura bowlers kept it together when the chips were down! But tonight, they’re the giant-killers!LPL2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/LX5FNOLjED
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1688607974485536768?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। दांबुला औरा की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हसन अली ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट बिनुरा फर्नांडो, नूर अहमद और हेडन केर को मिले।