LPL: Kandy Falcons beat Jaffna Kings by 3 wickets. (Image Source: IANS)
कैंडी फाल्कन्स ने लंका प्रीमियर लीग में गत चैंपियन जाफना किंग्स को तीन विकेट से हराकर आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।
कैंडी फाल्कन्स के लिए पाथुम निसांका और आंद्रे फ्लेचर ने पारी की शुरूआत की। 18 साल की उम्र में जमां खान ने 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आंद्रे फ्लेचर को आउट किया। उनकी पारी में 2 चौके लगे। इस बीच, पथुम निसांका ने 24 गेंदों में 2 चौके की मदद से 29 रन बनाए।