Advertisement

LSG vs CSK- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

LSG vs CSK Match Prediction: आईपीएल के टूर्नामेंट में आज चार बार की चैंपियन सीएसके का मुकाबला नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 31, 2022 • 10:42 AM
Cricket Image for LSG vs CSK- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे
Cricket Image for LSG vs CSK- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे (LSG vs CSK IPL 2022 cricket match prediction fantasy tips probable xi in hindi)
Advertisement

IPL 2022 में गुरुवार को Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों ही टीम अपना पहला मैच गंवाने के बाद आपस में भिड़ती नज़र आएगी।

LSG vs CSK: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending


दिन – गुरुवार, 31 मार्च, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे 
जगह – ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

Match Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत और बेहतर नज़र आ रहा है, लेकिन पिछले मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था। हालांकि टीम के युवा स्टार आयुष बडोनी ने आईपीएल का शानदार आगाज किया है, यहीं वज़ह है स्टारों से इस सजी टीम में सभी की निगाहें आयुष पर रहने वाली है।

दुष्मंथा चमीरा गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार लय में नज़र आए थे, वहीं टीम के स्टार बॉलर आवेश खान फ्लॉप साबित हुए थे। टीम को उम्मीद होगी कि आवेश सीएसके के खिलाफ अपनी पुरानी लय प्राप्त करें। इसी बीच फैंस की निगाहें रवि बिश्नोई पर रहने वाली हैं।

सीएसके की टीम में मोइन अली की एंट्री हो चुकी है, जिसके बाद अब टीम का बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप थोड़ा बेहतर नज़र आएगा। बल्लेबाज़ी में सभी की निगाहें पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायवाड़ पर रहेंगी।  

मोइन अली की वापसी से मिचेल सेंटनर बाहर हो सकते हैं। वहीं मु्ंबई की पिच पर तेज गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद होगी जिस वज़ह से एडम मिल्ने सीएसके के लिए अहम साबित होंगे।  

LSG vs CSK: कौन होगा, किस पर भारी?

सीएसके की बल्लेबाज़ी केकेआर के खिलाफ फ्लॉप नज़र आई थी। वहीं अपने पहले मुकाबले में भी लखनऊ की टीम का भी ऐसा ही हाल था। हालांकि, ऑन पेपर लखनऊ की टीम ज्यादा संतुलित और बेहतर नज़र आ रही है। यहीं वज़ह से केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG के जीत के चांस ज्यादा हैं। 

LSG vs CSK: Head-to-Head

दोनों ही टीम्स पहली बार आईपीएल के रण में आमने-सामने होंगी। इसलिए कोई भी डाटा मौजूद है।

LSG vs CSK (Team News) 

लखनऊ सुपर जायंट्स - लखनऊ की टीम के लिए जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस अभी भी उपलब्ध नहीं हुए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स - टीम के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन टीम के लिए खुशी की बात ये है कि स्टार ऑलराउंडर मोइन अली और ड्वेन प्रीटोरियस सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

LSG vs CSK Probable Playing XI

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

LSG vs CSK Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, एविन लुईस
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, आयुष बडोनी
गेंदबाज- ड्वेन ब्रावो, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा


Cricket Scorecard

Advertisement