Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2024 Dream11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार, 07 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप LSG के विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक पर दांव खेल सकते हैं। डी कॉक गज़ब की फॉर्म में हैं और तीन मैचों में 46 की औसत से 139 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। डी कॉक के पास 330 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 9488 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल को चुन सकते हो। गिल सीजन में 4 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 54 की औसत से 164 रन ठोके हैं। गिल आईपीएल में 2,954 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी बनाए हैं।