भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में धीमी और टर्निंग पिच बनाने के लिए लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार (Ekana Cricket Stadium Curator) को हटा दिया गया है। रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आलोचना करते हुए हैरान करने वाली पिच बताया था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यूपीसीए के एक सूत्र के हवाले से कहा, “ क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उनकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है,जो एक अनुभी क्यूरेटर हैं। हम एक महीन के अंदर सब चीजें बदल देंगे।
“ टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले सेंटर पिंचों पर पहले ही काफी घरेलू क्रिकेट हो चुका था और क्यूरेटर को इंटरेशनल मुकाबलों के लिए एक या दो पिच छोड़नी चाहिए थी। पिचों का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम होने के काऱण फ्रेश विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा था। ”
बता दें कि दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल की थी। मैच के बाद पांड्या ने पिच को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की थी।
भारत-न्यूजीलैंड की खराब पिच को लेकर मचे बवाल के बाद इकाना स्टेडियम के प्रबंधन ने स्थानीय क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटा दिया है। आइपीएल से पहले सभी नौ पिचें फिर से तैयार की जाएंगी।#INDVsNZT20
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 30, 2023