Lucknow Super Giants IPL 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने रविवार (16 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। 2008 के बाद यह पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच सीजन का ओपनिंग मैच होगा।
ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल के अपने पहले दो सीजन में लखनऊ की टीम लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पिछले सीजन में लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी।
लीग स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें कुल 70 मैच होंगे। प्लेऑफ 20 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्लीफायर 2 और फाइमल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।