Advertisement

लखनऊ ने पंजाब के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट, अब PBKS की बारी

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 171 रन, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 171 रन, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3 विकेट (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 01, 2025 • 09:21 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। आयुष बदोनी (41) , निकोलस पूरन (44) और अब्दुल समद (27) ने अहम पारियां खेलीं, जबकि अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल, लोकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल ने भी 1-1 सफलता हासिल की। अब पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। 

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 01, 2025 • 09:21 PM

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर इसे सही भी साबित किया।

Also Read

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उन्हें शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लोकी फर्ग्यूसन ने एडेन मार्कराम (28) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान ऋषभ पंत (2) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। शुरुआती 5 ओवर के भीतर ही लखनऊ 3 विकेट खोकर 36 रन पर सिमट गया था।

निकोलस पूरन (44) और आयुष बदोनी (41) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पूरन को पवेलियन भेजकर लखनऊ को एक और झटका दे दिया। इसके बाद डेविड मिलर (19) और अब्दुल समद (27) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे लखनऊ की पारी 171 तक पहुंच सकी।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, युजवेंद्र चहल, मार्को जानसन, लोकी फर्ग्यूसन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला। 

अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला है। उनकी बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

Advertisement