Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बाउंड्री पर ल्यूक जोंगवे ने दिखाया कमाल, बाउंड्री के अंदर-बाहर होकर तीसरी बार पकड़ा कैच

ओमान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ल्यूक जोंगवे ने बाउंड्री पर जो कैच पकड़ा, वो फैंस को दीवाना बना गया।

Advertisement
VIDEO: बाउंड्री पर ल्यूक जोंगवे ने दिखाया कमाल, बाउंड्री के अंदर-बाहर होकर तीसरी बार पकड़ा कैच
VIDEO: बाउंड्री पर ल्यूक जोंगवे ने दिखाया कमाल, बाउंड्री के अंदर-बाहर होकर तीसरी बार पकड़ा कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 30, 2023 • 09:50 AM

जिम्बाब्वे और ओमान के बीच वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर सुपर-6 का पहला मैच खेला गया जहां जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका ये फैसला जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए 50 ओवरों में 332 रन बना दिए।इसके बाद ओमान के बल्लेबाजों ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन पूरी टीम 50 ओवर के बाद 318 रन ही बना पाई और जिम्बाब्वे ने 14 रन से मैच जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 30, 2023 • 09:50 AM

इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए कई हीरो रहे और उनमें से एक रहे सीन विलियम्स, जिन्होंने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद विलियम्स से ज्यादा सुर्खियां ल्यूक जोंगवे ने लूट ली। उन्होंने ओमान की बल्लेबाजी के दौरान बाउंड्री पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending

जोंगवे का ये कैच ओमान की पारी के 46वें ओवर में देखने को मिला जब रिचर्ड नगारवा की पहली गेंद पर ओमान के बल्लेबाज कलीमुल्लाह ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर खड़े ल्यूक जोंगवे ने कमाल का संयम और संतुलन दिखाया और 2 बार बाउंड्री के अंदर-बाहर होने के बाद तीसरी बार इस कैच को पूरा कर लिया। जोंगवे का ये कैच देखकर कलीमुल्लाह को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं लेकिन जोंगवे ने सचमुच एक करिश्माई कैच पकड़कर कलीमुल्लाह की पारी का अंत कर दिया था।

उनके इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इस शानदार कैच के अलावा जोंगवे ने 28 गेंदों में 43 रनों की तेज़तर्रार पारी भी खेली। ये उनकी पारी ही थी जिसने मैच में अंतर पैदा किया अगर जोंगवे के बल्ले से ये 43 रन ना निकले होते तो शायद जिम्बाब्वे की टीम 300 के पार ना पहुंच पाती और ओमान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो भी ये मैच जीत सकते थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Scorecard

यह जिम्बाब्वे के गेंदबाज की फुलटॉस थी, कलीमुल्लाह ने इसे पूरी ताकत से मारा, जिससे गेंद जोंगवे तक पहुंच गई, जिसने कैच पूरा किया लेकिन उसे एहसास हुआ कि वह अपना संतुलन खो रहा है।जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने गेंद को हवा में धकेलने का फैसला किया, जिसके बाद दूसरी बार फिर से उनके हाथों में गेंद आई लेकिन यहां पर भी वे शंका में पहुंच गए और फिर से गेंद को हवा में उछाल दिया। आखिरकार तीसरी बार में उन्होंने कैच पूरा किया

Advertisement

Advertisement