जिम्बाब्वे और ओमान के बीच वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर सुपर-6 का पहला मैच खेला गया जहां जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका ये फैसला जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए 50 ओवरों में 332 रन बना दिए।इसके बाद ओमान के बल्लेबाजों ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन पूरी टीम 50 ओवर के बाद 318 रन ही बना पाई और जिम्बाब्वे ने 14 रन से मैच जीत लिया।
इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए कई हीरो रहे और उनमें से एक रहे सीन विलियम्स, जिन्होंने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद विलियम्स से ज्यादा सुर्खियां ल्यूक जोंगवे ने लूट ली। उन्होंने ओमान की बल्लेबाजी के दौरान बाउंड्री पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जोंगवे का ये कैच ओमान की पारी के 46वें ओवर में देखने को मिला जब रिचर्ड नगारवा की पहली गेंद पर ओमान के बल्लेबाज कलीमुल्लाह ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर खड़े ल्यूक जोंगवे ने कमाल का संयम और संतुलन दिखाया और 2 बार बाउंड्री के अंदर-बाहर होने के बाद तीसरी बार इस कैच को पूरा कर लिया। जोंगवे का ये कैच देखकर कलीमुल्लाह को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं लेकिन जोंगवे ने सचमुच एक करिश्माई कैच पकड़कर कलीमुल्लाह की पारी का अंत कर दिया था।