आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। विराट इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के उभरते बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ की गेंद पर चकमा खा गए और सिद्धार्थ को उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट मिल गया।
सबसे मज़ेदार बात ये रही कि सिद्धार्थ को मैच से पहले ही लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने विराट को आउट करने के लिए कहा था और तब सिद्धार्थ ने अपने कोच को कहा था कि वो विराट का विकेट लेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर को इस बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो में लैंगर कहते हैं, "विराट कोहली को आउट कर पाओगे?" तब अपने कोच की बात का जवाब सिद्धार्थ ने सिर हिलाकर दिया था और आखिरकार सिद्धार्थ ने विराट को आउट करके लखनऊ को एक बड़ा विकेट दिलाया। इस मज़ेदार खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Young dreams, manifested and delivered pic.twitter.com/SNItXN7CTc
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2024