बीसीसीआई के महाप्रबंधक एमवी श्रीधर को 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का निदेशक नियुक्त किया गया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) एमवी श्रीधर को शुक्रवार
नई दिल्ली, 17 जुलाई - | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) एमवी श्रीधर को शुक्रवार को 2016 में भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया है।
वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 11 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होना है । बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए आयोजन समिति के गठन की घोषणा की। इस आयोजन समिति में शामिल कई अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।
Trending
48 साल के श्रीधर भारत में प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। वह हैदराबाद के लिए 97 मैचों में खेले हैं। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधी एवं सुरक्षा इकाई के मुख्य सलाहकार नीरज कुमार को टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा निदेशक बनाया गया है।
अमृत माथुर को प्रधान समन्वयक, आरपी शाह को टूर्नामेंट प्रबंधक (वित्त) और केवीपी राव को प्रबंधक (परिचालन) बनाया गया है। निशांत अरोड़ा को टूर्नामेंट का मीडिया प्रबंधक और मयंक पारिख को प्रबंधक (लाजिस्टिक व हास्पीटीलिटी) बनाया गया है।
वर्ष 2011 में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट निदेशक रत्नाकर शेट्टी को 2016 के लिए आयोजन समिति का सलाहकार बनाया गया है।
(आईएएनएस)