पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भारत के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में प्रदर्शन से खुश नहीं है और उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम को अपनी फॉर्म वापस पाने का रास्ता खोजना चाहिए।
लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और उसकी पारी 78 रन पर ढेर हो गई। मदन लाल ने कहा कि कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर चांस लिया। लेकिन कप्तान को इंग्लिश वातावरण में जल्द ही रन बनाने की जरूरत है।
पूर्व ऑलराउंडर ने आईएएनएस से कहा, "अगर आप लीड्स के वातावरण को देखें तो इतिहास बताता है कि यह सुबह के सीजन में जल्द ही विकेट गिरते हैं। कोहली ने शायद चांस लिया क्योंकि इंग्लैंड ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं बनाए थे और आप यह नहीं कह सकते कि टॉस के कारण आप हार जाएंगे। आपका मध्य क्रम रन बना रहा है क्योंकि मुख्य बल्लेबाज कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं और हम उनसे रन बनाने की उम्मीद करते हैं।"