Advertisement

ये शर्मनाक है... कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी; कहा - 'बीसीसीआई एक्शन लो'

इंडियन कैप्टन हरमनप्रीत कौर पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भड़क चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि हरमनप्रीत का व्यवहार बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान बिल्कुल भी ठीक नहीं था।

Advertisement
ये शर्मनाक है... कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी; कहा - 'बीसीसीआई एक्शन लो'
ये शर्मनाक है... कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी; कहा - 'बीसीसीआई एक्शन लो' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 24, 2023 • 03:32 PM

इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम कैप्टन हरमनप्रीत कौर सुर्खियों में हैं। बीते शनिवार (22 जुलाई) को बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और डिसाइडर मैच खेला गया था जो कि टाई पर खत्म हुआ। इस मैच में कप्तान कौर LBW आउट हुईं, जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किये। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना को अंपायर को साथ लाकर फोटो खिंचवाने की बात कही जिसके बाद मेजबान टीम की कप्तान ने वॉकआउट किया। अब इस घटना पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने अपना रिएक्शन दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 24, 2023 • 03:32 PM

दरअसल, मदन लाल हरमनप्रीत कौर के बर्ताव से निराश हैं। मदन लाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इंडियन कैप्टन की हरकत पर ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने तक की बात कही है। मदन लाल ने लिखा, 'बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार शर्मनाक था। वह खेल से बड़ी नहीं है। इससे भारतीय क्रिकेट का नाम खराब हुआ है। बीसीसीआई को बहुत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।'

Trending

बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने विकेट के सामने पाया था जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाते हुए इंडियन बैटर को LBW आउट करार दिया। हालांकि यहां हरमनप्रीत कौर नाराज हुई और उन्होंने इसके खिलाफ मैच के बाद भी आवाज उठाई।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि आईसीसी भी हरमनप्रीत कौर के बर्ताव पर बड़ा फैसला ले सकती है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि आईसीसी हरमनप्रीत कौर पर 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा सकती है। इतना ही नहीं, हरमनप्रीत पर 3 डिमेरिट पॉइंट्स भी चढ़ाए जा सकते हैं। जिसके बाद अब अगर उन्हें एक और डिमेरिट पॉइंट मिलता है तो वह एक टेस्ट या दो लिमिटेड ओवर गेम से बैन हो सकती हैं। 

Advertisement

Advertisement