Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 (© BCCI)
इंदौर, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| पार्थ साहनी (90) के बाद अपने गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में गुरुवार को पंजाब को 34 रन से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया। साहनी ने 50 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा अभिषेक भंडारी ने नाबाद 54 रन का योगदान दिया।
पंजाब के लिए मनप्रीत गोनी ने दो और संदीप शर्मा तथा बलतेज सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
मध्य प्रदेश से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मनदीप सिंह ने 64, गुरकीरत सिंह मान ने 46 और शरद लुंबा ने 19 रन बनाए। युवराज सिंह छह रन बनाकर आउट हुए।