जयवर्धने ने शककों के मामले में गावस्कर और लारा की बराबरी करी
कोलंबो के सिहंली स्पोटर्ट्स क्लब के मैदान में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने शतक
24 जुलाई ( कोलंबो/नई दिल्ली)। कोलंबो के सिहंली स्पोटर्ट्स क्लब के मैदान में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने शतक जड़कर शतकों के मामले में इंडिया के सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। उन्होंने सुनील गावसकर और ब्रायन लारा के 34 शतकों की बराबरी कर ली है। डीन एल्गर की बॉल पर दो रन लेगर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने जयवर्धने 140 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैदान पर यह महेला जयवर्धने का 11वां शतक है। जयवर्धने ने अपने 147वें टेस्ट मैच की 247वीं पारी में यह शतक बनाया है। वह श्रीलंका की तरफ से यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कुमार संगाकारा ने 36 टेस्ट शतक बनाए हैं।
Trending
महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह आठवें नंबर पर है। वह श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 11593 बनाए हैं।
(Team Cricketnmore)