मुंबई इंडियंस (MI) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में कीरोन पोलार्ड की खराब बल्लेबाजी को लेकर खुलकर बात की है और उन्हें काफी ईमानदार बताया है। जयवर्धने का मानना है कि पोलार्ड को निचले क्रम के बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला है, यही वजह है कि वो मैच खत्म नहीं कर पाए हैं।
जयवर्धने ने ये सब बातें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए की। उन्होंने ये भी माना कि स्टार ऑलराउंडर ने शुरुआती मैचों में फॉर्म की झलक दिखाई थी, लेकिन वो अपनी टीम को मैच जितवाने में मदद नहीं कर सके। जयवर्धने ने ये इसलिए भी पोलार्ड की तारीफ की क्योंकि उन्होंने खुद कबूल किया था कि वो इस साल एमआई को मैच नहीं जितवा पाए हैं।
44 वर्षीय जयवर्धने ने मीडिया से बातचीत के दौरान बोला, "कीरोन पोलार्ड ईमानदार रहे हैं, उन्होंने खुद कहा है कि वो मैच को खत्म नहीं कर पाए हैं। लेकिन साथ ही, जब आप ठीक से समीक्षा करते हैं, तो वे परिस्थितियां अलग थीं जहां एक व्यक्ति के लिए अधिकांश काम करना मुश्किल होता है। ये एक टीम गेम है। उसे थोड़े से समर्थन की भी जरूरत है, जिसकी कमी उसे कुछ अन्य मैचों में नहीं थी। हम पोली को उसकी सामान्य लय में देखना पसंद करेंगे और फैंस भी यही उम्मीद करेंगे।