अप्रैल 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। यहां कब पासा पलट जाए किसी को अंदाजा नहीं होता है। अनिश्चितताओं के इसी खेल में कई बार करियर के सर्वोत्तम दौर में चल रहे क्रिकेटर भी बुरे वक्त के आगे नतमस्तक हो जाते हैं। उनके परफॉर्मेंस की जमकर आलोचना होने लग जाती है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब खिलाड़ी अपने उपर हद से ज्यादा दवाब लेकर खेलने लगते हैं।
कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धनी की है जो लगातार अपने खराब परफॉर्मेंस की वजह से फैंस और आलोचकों की तिखी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। हालांकि शनिवार 22 अप्रैल को आईपीएल के 24वें मैच में धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पुणे की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आईपीएल में अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर धोनी ने एक ऐसा सकारात्मक माहौल तैयार किया जिसके बाद से उनके फैंस कहीं न कहीं उनमें उस धोनी को तलाश रहे हैं जो अंतिम गेंद पर भी छक्का जड़ कर मैच जिताने की ताकत रखता है।






