महिपाल लोमरोर (43) और यशस्वी जायसवाल (49) की धमाकेदार पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही और जायसवाल और एविन लुईस (36) की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
हालांकि, राजस्थान के लिए लोमरोर ने तेज़तर्रार पारी खेलकर सारी महफिल लूट ली। अपनी 17 गेंदों की छोटी सी पारी में उन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और पंजाब के हर गेंदबाज़ के खिलाफ चौके-छक्के बटोरे।
इस दौरान उन्होंने दीपक हुडा के एक ही ओवर में दो छक्कों और दो चौकों की बदौलत कुल 24 रन बटोर लिए। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अचानक से 16वां ओवर दीपक हुडा को थमा दिया और यहां से पंजाब के लिए मैच पूरी तरह से पलट गया क्योंकि लोमरोर ने हुडा पर बिल्कुल भी तरस नहीं दिखाया और जमकर कुटाई की।
Mahipal Lomror hit 24 runs in one over of deepak hooda #IPL2021 pic.twitter.com/yNbdvmWTW3
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 21, 2021