Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे चोट लगी थी शेन वार्न ने सीधे कहा- अगर ये 2-3 ओवर भी गेंदबाजी करे तो उसे खिलाओ'

शेन वार्न (Shane Warne) राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाने वाले पहले कप्तान हैं। शेन वार्न ना केवल अच्छे कप्तान थे बल्कि अपने इर्द-गिर्द खिलाड़ियों को भी बनाते थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 16, 2022 • 15:33 PM
Cricket Image for 'मुझे चोट लगी थी शेन वार्न ने सीधे कहा- अगर ये 2-3 ओवर भी गेंदबाजी करे तो उसे खिला
Cricket Image for 'मुझे चोट लगी थी शेन वार्न ने सीधे कहा- अगर ये 2-3 ओवर भी गेंदबाजी करे तो उसे खिला (Shane Warne)
Advertisement

शेन वार्न (Shane Warne) ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होने अपने जीते जी कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया। इस लिस्ट में महिपाल लोमरोर का नाम भी शामिल है। वर्तमान में आरसीबी का हिस्सा महिपाल लोमरोर ने खुलासा किया है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने उनके 100 प्रतिशत फिट नहीं होने पर भी डेब्यू के लिए उनका समर्थन किया था। 

महिपाल लोमरोर ने याद किया है कि कैसे वार्न के साथ दो मिनट की बातचीत ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया था। एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान महिपाल ने कहा, 'शेन वॉर्न ने मेरे आईपीएल डेब्यू में अहम भूमिका निभाई। वो उस समय हमारे मेंटॉर थे। उस समय मेरी उंगली में चोट लगी थी और जब मैं फिट हुआ तो उन्होंने सीधे मैनेजमेंट से मेरी सिफारिश की।'

Trending


महिपाल लोमरोर ने आगे कहा, 'शेन वॉर्न ने यह कहते हुए मैनेजमेंट से गुजारिश की कि अगर वो 2-3 ओवर भी गेंदबाजी कर सकता है तो उसे मैच खिलाओ। उन्हें मुझ पर वह भरोसा था और उन्होंने मुझे वो मौका दिया जब मैं सिर्फ 16-17 साल का था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shane Warne (@shanewarne23)

महिपाल लोमरोर ने कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने मुझ कुछ छोटे लेकिन कारगर इनपुट दिए। राजा आदमी था वो। वह जो बातें आपको बताते थे अगर आप उसे किसी और से सुनते हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आप उन्हें समझ नहीं पाएंगे। जिस तरह से वह चीजों को समझाते थे, खिलाड़ियों को सफलता की ओर धकेलते थे।'

बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारकर राजस्थान रॉयल्स रनरअप रही थी। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने गजब का खेल दिखाया था। लेकिन, अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उन्हें गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अगर रॉयल्स जीतती तो उनके लिए ये जीत महान शेन वार्न के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होती।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में ऑटो रिक्शा के पीछे छपी थी एबी डिविलियर्स की फोटो, पिघला ABD का दिल


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement