शेन वार्न (Shane Warne) ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होने अपने जीते जी कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया। इस लिस्ट में महिपाल लोमरोर का नाम भी शामिल है। वर्तमान में आरसीबी का हिस्सा महिपाल लोमरोर ने खुलासा किया है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने उनके 100 प्रतिशत फिट नहीं होने पर भी डेब्यू के लिए उनका समर्थन किया था।
महिपाल लोमरोर ने याद किया है कि कैसे वार्न के साथ दो मिनट की बातचीत ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया था। एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान महिपाल ने कहा, 'शेन वॉर्न ने मेरे आईपीएल डेब्यू में अहम भूमिका निभाई। वो उस समय हमारे मेंटॉर थे। उस समय मेरी उंगली में चोट लगी थी और जब मैं फिट हुआ तो उन्होंने सीधे मैनेजमेंट से मेरी सिफारिश की।'
महिपाल लोमरोर ने आगे कहा, 'शेन वॉर्न ने यह कहते हुए मैनेजमेंट से गुजारिश की कि अगर वो 2-3 ओवर भी गेंदबाजी कर सकता है तो उसे मैच खिलाओ। उन्हें मुझ पर वह भरोसा था और उन्होंने मुझे वो मौका दिया जब मैं सिर्फ 16-17 साल का था।'