Advertisement

VIDEO: MLC में बॉलर के सिर पर लगा रॉकेट शॉट, लहुलूहान होकर जाना पड़ा बाहर

मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 13वें मैच में रयान रिकल्ट ने एक ऐसा तेज़तर्रार शॉट मारा जिससे सैन फ्रैंसिसको के तेज़ गेंदबाज़ कार्मी ले रॉक्स घायल हो गए और उन्हें लहुलूहान हालत में बाहर जाना पड़ा।

Advertisement
VIDEO: MLC में बॉलर के सिर पर लगा रॉकेट शॉट, लहुलूहान होकर जाना पड़ा बाहर
VIDEO: MLC में बॉलर के सिर पर लगा रॉकेट शॉट, लहुलूहान होकर जाना पड़ा बाहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 18, 2024 • 02:19 PM

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 13वें मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे क्रिकेट फैंस दोबारा कभी नहीं देखना चाहेंगे। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कार्मी ले रॉक्स बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लहुलूहान हालत में मैदान से बाहर ले जाया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 18, 2024 • 02:19 PM

ये घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली जब फ्रैंसिस्को के गेंदबाज़ कार्मी ले रॉक्स बॉलिंग कर रहे थे और सामने ओर्कास के ओपनर रियान रिकल्टन बल्लेबाजी कर रहे थे। कार्मी ले रॉक्स ने ओवर की चौथी गेंद ओवरपिच डाली जिस पर रिकल्टन ने बिल्कुल सीधा रॉकेट जैसा शॉट दे मारा और ये शॉट सीधा रॉक्स के सिर पर जा लगा।

Trending

गेंद उनके सिर पर इतनी तेज़ लगी थी कि वो मैदान पर ही गिर गए। इसके बाद बाकी खिलाड़ी और मैदानी अंंपायर उनके पास गए। रॉक्स की खराब हालत देखकर बाहर से स्ट्रेचर बुलाया गया और उन्हें लहुलूहान हालत में बाहर ले जाया गया। इस भयावह दृश्य को देखकर क्रिकेट फैंस काफी डर गए और सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आए।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस मैच की बात करें तो सैन फ्रैंसिस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए लेकिन जवाब में ओर्कास की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गई। 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लेने वाले लियाम प्लंकेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement