Shoaib Akhtar and Virat Kohli (Twitter)
लाहौर, 16 अप्रैल | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रन मशीन भारत के कप्तान विराट कोहली को आउट करने की रणनीति बताई है। अख्तर ने इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि वह कैसे कोहली को आउट करते।
अख्तर ने कहा, "अगर मैं कोहली को गेंदबाजी करता तो मैं क्रिज के कोने से उन्हें ऊपर गेंद डालता और उसे बाहर निकालता ताकि वो ड्राइव करें। अगर यह भी काम नहीं करता तो मैं उन्हें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करता और वह आउट हो जाते।"