Advertisement
Advertisement
Advertisement

बड़ी खबर: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, यह दिग्गज हुआ टीम में शामिल

कोलंबो, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है। लंबे समय से चोटिल रहने के कारण उनकी उपस्थिति पर संदेह जताया जा

Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी
चैम्पियंस ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 24, 2017 • 03:43 PM

कोलंबो, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है। लंबे समय से चोटिल रहने के कारण उनकी उपस्थिति पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन क्रिकेट श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने संतुष्टि जताई है कि मलिंगा चैम्पियंस ट्रॉफी में 10 ओवर तक खेलने और 50 ओवरों तक क्षेत्ररक्षण करने के लिए फिट हैं। IPL: कोहली के गुमान को तोड़कर गौतम गंभीर ने किया बड़ा ऐलान, अब #KKR की जीत पक्की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 24, 2017 • 03:43 PM

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने नवम्बर 2015 में अपना पिछला एकदिवसीय मैच खेला था। उनके साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में चमारा कापुगेदेरा को भी जगह मिली है। उन्होंने जनवरी, 2016 के बाद से अपना कोई भी मैच नहीं खेला।

Trending

इस टीम की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है, जो हाल ही में हैम्सट्रींग इंजुरी से ठीक होकर वापस लौटे हैं।

इस अवसर पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलएसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने कहा, "मेडिकल जांच के बाद यह सामने आया है कि मलिंगा 10 ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं। वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं, जो हमारे लिए लाभदायक है। अभी हमें रिपोर्ट मिली है कि वह आठ ओवरों तक खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहें कि वह 10 ओवरों तक खेल सकें।"

श्रीलंका टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशान डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चमारा कापुगेदरा, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सेकुगे प्रसन्ना।

स्टैंड बाय : दिलरुवान परेरा और दनुश्का गुणाथालिका। 

Advertisement

TAGS
Advertisement