कोलंबो, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है। लंबे समय से चोटिल रहने के कारण उनकी उपस्थिति पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन क्रिकेट श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने संतुष्टि जताई है कि मलिंगा चैम्पियंस ट्रॉफी में 10 ओवर तक खेलने और 50 ओवरों तक क्षेत्ररक्षण करने के लिए फिट हैं। IPL: कोहली के गुमान को तोड़कर गौतम गंभीर ने किया बड़ा ऐलान, अब #KKR की जीत पक्की
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने नवम्बर 2015 में अपना पिछला एकदिवसीय मैच खेला था। उनके साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में चमारा कापुगेदेरा को भी जगह मिली है। उन्होंने जनवरी, 2016 के बाद से अपना कोई भी मैच नहीं खेला।
इस टीम की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है, जो हाल ही में हैम्सट्रींग इंजुरी से ठीक होकर वापस लौटे हैं।