Advertisement

क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच बना खिलाड़ी, ना गाड़ी ना पैसा पुरस्कार में मिला '5 लीटर पेट्रोल'

क्रिकेट के मैदान पर मैच खत्म होने के बाद मैच के हीरो को मैन ऑफ द मैच देने की पंरपरा सदियों से चलती आ रही है। भोपाल लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल

Advertisement
Cricket Image for Man Of The Match Gets Awarded 5 Litres Petrol In Bhopal Cricket Tournament
Cricket Image for Man Of The Match Gets Awarded 5 Litres Petrol In Bhopal Cricket Tournament (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 02, 2021 • 03:28 PM

क्रिकेट के मैदान पर मैच खत्म होने के बाद मैच के हीरो को मैन ऑफ द मैच देने की पंरपरा सदियों से चलती आ रही है। लेकिन ऐसा कम ही मौकों पर देखा या फिर सुना गया है कि मैन ऑफ द मैच से ज्यादा चर्चा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड की हुई हो। ताजा वाक्या भोपाल से जुड़ा है जहां पर एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल दिया गया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 02, 2021 • 03:28 PM

भोपाल में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से पेट्रोल की कीमत की समस्या को एक अनोखे तरीके से उजागर किया गया है। एक क्रिकेटर को 5 लीटर पेट्रोल दिया गया जिसे फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। खिलाड़ी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और फैंस जमकर इसे एन्जॉय कर रहे हैं।

Trending

मालूम हो कि देश में तेल कंपनियों द्वारा फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद आए दिन इसी से जुड़ा कोई ना कोई मीम या पोस्ट वायरल होता है। फिलहाल किसी ने भी ऐसा ना सोचा होगा कि किसी टूर्नामेंट में उसे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार में पेट्रोल दिया जाएगा।

बता दें कि इस लोकल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया था। सनराइजर्स 11 और शगीर तारिक 11 के बीच खेले गए इस मुकाबले को सनराइजर्स 11 ने बड़े ही आसानी से जीता है। फाइनल मुकाबले में मिली इस जीत के बाद खिलाड़ी सलाउद्दीन अब्बासी को मैन ऑफ द मैच मिला था।

Advertisement

Advertisement