WATCH: पता है दिल्ली मैच कहां हारी? मनीष पांडे की ये गलती पूरी टीम को ले डूबी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 के 55वें मैच में दिल्ली को हराकर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। हालांकि, इस मैच में दिल्ली के मनीष पांडे ने एक ऐसी गलती कि जिससे मैच का
चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार (10 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत कर लिया। चेन्नई की इस जीत में कहीं न कहीं दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे ने भी अहम भूमिका निभाई। मनीष पांडे ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी गलती कि जिसने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।
इस मैच में दिल्ली की टीम को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था और जल्दी से दो विकेट गंवाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में मनीष पांडे आए। इस दौरान उनके और मिचेल मार्श के बीच ऐसी गलतफहमी हुई कि उसने दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया। ये घटना दिल्ली की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली।
Trending
सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ये ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर पांडे ने कवर की तरफ डिफेंस किया और मिचेल मार्श को सिंगल के लिए कॉल किया। पांडे की कॉल पर मिचेल मार्श दौड़ पड़े और आधी पिच पर पहुंच गए थे लेकिन तभी पांडे ने फील्डर को देखकर मार्श को सिंगल के लिए मना कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।
मार्श स्ट्राइकर एंड तक लगभग पहुंच गए थे और अजिंक्य रहाणे ने भागकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां उड़ाकर मिचेल मार्श को आउट कर दिया। अगर पांडे चाहते तो वो यहां पर अपना बलिदान दे सकते थे लेकिन उन्होंने अपना विकेट बचा लिया और मार्श की बलि चढ़ गई। मार्श ने आउट होने से पहले सिर्फ 5 रन बनाए थे और अगर वो कुछ ओवर रहते तो शायद वो मैच का रुख पलट सकते थे मगर पांडे की ये गलती दिल्ली को ले डूबी।
Game changing moment in the #CSKvDC match for both Chennai Super Kings and Delhi Capitals, with the runout of Mitchell Marsh.
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) May 10, 2023
A Mix up with impact player Manish Pandey in the middle, led to the DC batter's dismissal. pic.twitter.com/1NiO0VrHtD
Also Read: IPL T20 Points Table
सोशल मीडिया पर भी पांडे को फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर सीएसके के लिए काम आसान किया। मनीष पांडे ने आउट होने से पहले इस मैच में 29 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए। उनकी इस धीमी पारी ने बाकी टीम का भी काम मुश्किल कर दिया और अब दिल्ली की इस हार के लिए पांडे को ही दोषी माना जा रहा है।