चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार (10 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत कर लिया। चेन्नई की इस जीत में कहीं न कहीं दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे ने भी अहम भूमिका निभाई। मनीष पांडे ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी गलती कि जिसने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।
इस मैच में दिल्ली की टीम को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था और जल्दी से दो विकेट गंवाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में मनीष पांडे आए। इस दौरान उनके और मिचेल मार्श के बीच ऐसी गलतफहमी हुई कि उसने दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया। ये घटना दिल्ली की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली।
सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ये ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर पांडे ने कवर की तरफ डिफेंस किया और मिचेल मार्श को सिंगल के लिए कॉल किया। पांडे की कॉल पर मिचेल मार्श दौड़ पड़े और आधी पिच पर पहुंच गए थे लेकिन तभी पांडे ने फील्डर को देखकर मार्श को सिंगल के लिए मना कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।