Manoj Tiwary (Manoj Tiwary)
आईपीएल में केकेआर और राइजिंग पुणे जाइंट्स जैसी टीम के तरफ से खेलने वाले वेस्ट बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा को चुना है।
तिवारी ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को जगह दी है। बता दें की राहुल इस साल के ऑरेंज कैप विनर रहे है।
इस टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से इस सीजन में तीसरे नंबर पर बेजोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी धाक जमाई है।