Advertisement

VIDEO: बाल-बाल बचा श्रीलंका लीजेंड्स का बल्लेबाज, गोनी के थ्रो से घायल होकर दर्द से लगा था छटपटाने

Road Safety World Series 2021 Final: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में मनप्रीत गोनी से अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते श्रीलंका लीजेंड्स का बल्लेबाज बीच मैदान पर लेट जाता है। 

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: बाल-बाल बचा श्रीलंका लीजेंड्स का बल्लेबाज, गोनी के थ्रो से घायल होकर दर्द स
Cricket Image for VIDEO: बाल-बाल बचा श्रीलंका लीजेंड्स का बल्लेबाज, गोनी के थ्रो से घायल होकर दर्द स (Image Source: The Swag Sports)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 22, 2021 • 12:58 PM

Road Safety World Series 2021 Final: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस मैच के दौरान मनप्रीत गोनी से अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते श्रीलंका लीजेंड्स का बल्लेबाज बीच मैदान पर लेट जाता है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 22, 2021 • 12:58 PM

हुआ यूं कि मनप्रीत गोनी ने नो-बॉल फेंकी जिसपर बल्लेबाज को फ्री हिट मिली। फ्री हिट पर, श्रीलंका लीजेंड्स के बल्लेबाज जयसिंहे ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद गोनी के हाथों में चली गई। ऐसा लग रहा था कि जयसिंहे अपने क्रीज से बाहर थे। जिसके चलते मनप्रीत गोनी ने बिना समय गंवाए स्टंप्स की ओर थ्रो फेंका।

Trending

मनप्रीत गोनी से जल्दबाजी के चक्कर में गलती हो गई और गेंद बल्लेबाज को हिट हो गई। गेंद जयसिंहे के बाजूओं पर लगी थी जिसके बाद वह तुंरत छटपटाते हुए मैदान पर लेट जाते हैं। गोनी को अपनी गलती का एहसास होता है और वह बल्लेबाज से माफी मांगते हुए नजर आते हैं। वहीं गोनी समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी जयसिंहे के पास पहुँचते हैं।

सौभाग्य से, बल्लेबाज को ज्यादा चोट नहीं लगी होती है और थोड़े से उपचार के बाद वह फिर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो जाता है। बता दें कि इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिलशान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी थी। 

Advertisement

Advertisement