MS Dhoni CSK Skipper (Image Credit: IANS)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को मात दे काफी खुश दिखे। चेन्नई ने पहले मैच में मुबई को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की लेकिन धोनी को लगता है कि टीम में अभी भी सुधार की गुंजाइश है।
धोने ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "आप स्थिति को परखना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। मुझे लगा कि हमें यह समझने में थोड़ा समय लगा कि इन परिस्थतियों में किस तरह की गेंदबाजी करनी है।"
उन्होंने कहा, "मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की, वह दबाव बनाने में सफल रहे। कुल मिलाकर देखा जाए तो कई सकारात्मक चीजें रहीं लेकिन कई जगहों पर हमें सुधार करना है।"