टी-10 लीग के फाइनल में मराठा अरेबियंस की टीम बनी विजेता, य़ह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच ! Images (twitter)
अबु धाबी में खेले गए टी-10 लीग के फाइनल में मराठा अरेबियंस की टीम ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को हरा दिया। इस फाइनल मैच में मराठा अरेबियंस की टीम को 8 विकेट से जीत मिली।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 87 रन ही बना सके। गौरतलब है कि डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी शेन वॉटसन कर रहे थे। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से आसिफ खान मे 25, भानुका राजपक्सा ने 23 और मोहम्मद शहजाग ने 14 रनों बनाए।
वहीं दूसरी ओर मराठा अरेबियंस की ओर से ओपनर चैडविक वॉल्टन ने 26 गेंद पर 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को विजेता बना दिया। ओपनर चैडविक वॉल्टन ने अपनी पारी में3 छक्का और 6 चौके जड़े।