कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब मार्को येनसन ने यशस्वी जायसवाल की गिल्लियां उड़ा दीं। युवा ओपनर गलत शॉट चयन के चलते महज़ 12 रन पर पवेलियन लौट गए। गेंद इतनी तेज़ी से अंदर आई कि जायसवाल के पास रिएक्ट करने का भी मौका नहीं बचा। इस विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीका को मैच का पहला बड़ा ब्रेकथ्रू मिल गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार, 14 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने पूरे स्टेडियम को एकदम शांत कर दिया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कर रहे यशस्वी जायसवाल मार्को येनसन की तेज़ और अंदर आती गेंद को गलत समझ बैठे, और नतीजा उनके स्टंप्स उड़ते ही नजर आए।
मार्को येनसन काफी देर से इस ब्रेकथ्रू की तलाश में थे। आखिरकार उन्होंने अपनी लेंथ में बदलाव किया, गेंद थोड़ी बैक ऑफ लेंथ रखी। जायसवाल ने कट शॉट खेलने की कोशिश में बल्ला थोड़ा अंदर की ओर घुमा दिया और गेंद उनके अंदरूनी किनारे से लगकर सीधा लेग-स्टंप में जा लगी। सिर्फ 12 रन बनाकर यशस्वी निराश होकर पवेलियन लौट गए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें