Marcus Stoinis Big Six Against Haris Rauf: ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तो कमाल दिखाया ही लेकिन साथ ही ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी बल्ले से जलवा बिखेरा।
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिला। स्टोइनिस के इन पांच छक्कों में एक छक्का तो इतना शानदार था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
स्टोइनिस का ये छक्का 9वें ओवर में देखने को मिला जब उन्होंने हारिस रऊफ को रिमांड पर लेते हुए ओवर से 22 रन लूट लिए। इस ओवर में स्टोइनिस ने दो चौके और दो छक्के लगाए और इन दो में से एक छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। ये 9वें ओवर की चौथी गेंद थी जो स्टोइनिस के बल्ले से बहुत अच्छे से कनेक्ट हुई और इसके बाद गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। इस लंबे छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Stoinis has smoked that!!! Won’t see many 6’s bigger than that! pic.twitter.com/VnErmjy9DQ
— Michael Arter (@Michael_Arter) November 18, 2024