पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये में ट्रेड कर लिया था। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने पांच बार टीम को चैंपियन बनाया था उनकी जगह टीम की कप्तान आईपीएल 2024 में हार्दिक को कप्तानी दे दी थी। इस वजह से रोहित और हार्दिक के बीच मतभेद की खबरें की आने लगी थी। अब इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने रोहित की जगह पांड्या को कप्तान बनाये जानें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बाउचर ने मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेट से जुड़ा फैसला था। हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने का विंडो पीरियड देखा। मेरे लिए यह एक ट्रांजीशन फेज है। भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं लेकिन आप जानते हैं कि आप भावनाओं को इससे दूर ले जाते हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट से जुड़ा हुए फैसला है जो लिया गया है और मुझे लगता है कि यह एक खिलाड़ी के रूप में रोहित के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाएगा। बस उसे बाहर जाने दो और आनंद लो और कुछ अच्छे रन बनाओ।"
वहीं अपनी कप्तानी में 5 बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को लेकर फ्रेंचाइजी के कोच ने कहा कि, "एक बात जो मैंने रो (रोहित) से सीखी वह यह कि वह एक शानदार लड़का है। मेरा मतलब है कि वह काफी समय से कप्तानी कर रहे है और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब वह भारत की भी कप्तानी करते हैं। ऐसा है कि वह एक जगह जाता है और वहां सिर्फ कैमरे होते हैं और वह बहुत व्यस्त होता है और पिछले कुछ सीज़न में उसने बल्ले से शायद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन एक कप्तान के रूप में उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।"