आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर और नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक इवेंट में शिरकत की जहां उनसे कई पत्रकारों ने सवाल पूछे। इस दौरान मार्क बाउचर और हार्दिक पांड्या से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए जिनसे वो असहज हो गए। बाउचर उस समय असहज स्थिति में नजर आए जब एक पत्रकार ने उनसे एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बारे में सवाल पूछ लिया।
इस दौरान हार्दिक पंड्या उनके ठीक बगल में बैठे थे। बाउचर से इस पत्रकार ने पूछा कि आखिर वो क्या एक कारण था जिसके चलते मुंबई की मैनेजमेंट ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला किया। कप्तानी का सवाल सुनने के बाद हार्दिक पंड्या और मार्क बाउचर दोनों असहज लग रहे थे और दोनों ने ही इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया जिसके बाद कमरे में अजीब सी खामोशी छा गई।
ये पहली बार था जब हार्दिक पांड्या आधिकारिक तौर पर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इवेंट में हार्दिक ने कप्तानी में बदलाव से जुड़े कई सवालों के भी जवाब दिए। ये पूछे जाने पर कि उनके अनुसार नया अनुभव कैसा होगा, हार्दिक ने कहा कि ये कुछ अलग नहीं होगा क्योंकि टीम में जब भी जरूरत होगी उनके वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा उनका समर्थन करेंगे।
A question related to Rohit Sharma skipped by Mark Boucher. pic.twitter.com/4nW7MwACmK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2024