एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने शानदार गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के किर्क मैकेंजी (Kirk McKenzie) को बोल्ड कर दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।
पारी का 25वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वुड ने तीसरी गेंद 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फुलर डाली। जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से स्विंग हुई। बाएं हाथ के बल्लेबाज मैकेंजी को इस गेंद का कोई अता-पता नहीं था। गेंद सीधे मिडिल स्टम्प से जा टकराई। मैकेंजी इस मैच में 9 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।
Why look for the outside edge...
— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2024
When you can take middle stump out the ground! pic.twitter.com/ojiqBtWgXF
पहली पारी में एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना विकेट खोये 76 रन था लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 115 रन हो गया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 86 गेंद का सामना करते हुए 8 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए मिकाइल लुइस (61 गेंद में 26) 76 (131) रन जोड़े।