ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 29 रन ही बना सके। दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को शिकार बनाया तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने। मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन को वुड का सामान करने में काफी मुश्किल पेश आई है।
दूसरी पारी के 22वें ओवर के दौरान वुड द्वारा आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को कट करने के चक्कर में लाबुशेन विकेटकीपर ओली पोप को कैच दे बैठे।
लाबुशेन ने वुड के खिलाफ 52 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं औऱ तीन बार आउट हुए हैं। पिछली तीन पारियों में वुड ने ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बता दें कि वह वुड के खिलाफ पिछली तीन पारियों में आउटसाइड ऑफ स्टंप पर ही आउट हुए हैं।
Mark Wood Gets Marnus Labuschagne Yet Again!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2022
.
.#Cricket #AUSvENG #Ashes #Ashes21 pic.twitter.com/Hd3g0I8IBB