VIDEO: मार्नस लाबुशेन का काल बने मार्क वुड, नंबर 1 बल्लेबाज को लगातार तीन बार किया OUT
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 29 रन ही बना सके। दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को शिकार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 29 रन ही बना सके। दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को शिकार बनाया तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने। मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन को वुड का सामान करने में काफी मुश्किल पेश आई है।
दूसरी पारी के 22वें ओवर के दौरान वुड द्वारा आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को कट करने के चक्कर में लाबुशेन विकेटकीपर ओली पोप को कैच दे बैठे।
Trending
लाबुशेन ने वुड के खिलाफ 52 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं औऱ तीन बार आउट हुए हैं। पिछली तीन पारियों में वुड ने ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बता दें कि वह वुड के खिलाफ पिछली तीन पारियों में आउटसाइड ऑफ स्टंप पर ही आउट हुए हैं।
Mark Wood Gets Marnus Labuschagne Yet Again!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2022
.
.#Cricket #AUSvENG #Ashes #Ashes21 pic.twitter.com/Hd3g0I8IBB
वहीं अन्य गेंदबाजों के खिलाफ लाबुशेन का बल्ला जमकर चला है औऱ उन्होंने 581 गेदों का सामना करते हुए 269 रन बनाए हैं, जिसमें वह तीन बार आउट हुए हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
मौजूदा एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़ने वाले लाबुशेन पिछली चार पारियो में 30 रन आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।
.@copes9 investigates how Wood is succeeding against Labuschagne, and the changes Labuschagne is trying to make in response #Ashes pic.twitter.com/PV62BlZ7GQ
— 7Cricket (@7Cricket) January 8, 2022