धोनी के 2 छक्कों पर पहली बार बोले मार्क वुड, बोले- 'केएल राहुल के प्लान से ही की थी बॉलिंग'
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड ने एमएस धोनी के दो छक्कों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने केएल राहुल के साथ प्लानिंग की थी लेकिन ये प्लान काम नहीं आया।
आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया लेकिन इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने टीम की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वैसे तो इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब कप्तान एमएस धोनी बैटिंग करने आए तो स्टेडियम का नज़ारा कुछ और ही था।
धोनी के मैदान पर आने से लेकर जाने के बीच सिर्फ 3 गेंदों का समय था। धोनी ने मार्क वुड के आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर फैंस को झूमने पर मज़बूर कर दिया। धोनी 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आए और उनके सामने गेंदबाज थे लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड। मार्क वुड ने पहली बॉल पर तो विकेट ले लिया था लेकिन दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आते ही थर्डमैन के ऊपर से छक्का मार दिया। इसके बाद अगली गेंद मार्क वुड ने तेज़ बाउंसर डाली लेकिन इसका भी माही पर कोई असर नहीं हुआ और इसे भी उन्होंने पुल शॉट खेलकर एक गगनचुंबी छक्के के लिए भेज दिया।
Trending
धोनी के इन दो छक्कों को देखकर कप्तान केएल राहुल और मार्क वुड के भी होश उड़ गए थे और अब मार्क वुड ने पहली बार उन दो छक्कों पर खुलकर बोला है। वुड ने कहा, "मैं और केएल बात कर रहे थे। हम शांत रहने की कोशिश कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि उसे कैसे आउट किया जाए। मेरे दिमाग में, मैं रक्षात्मक होने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैं वास्तव में उसे आउट करने और रन बनाने से रोकने के तरीकों के बारे में सोच रहा था। दुर्भाग्य से, इसमें मुझे 12 रन खर्च करने पड़े। लेकिन, वो दूसरा शॉट विशेष रूप से एक अद्भुत शॉट था। मैंने इसे ठीक उसी जगह फेंका जहां केएल और मैंने फैसला किया था। हमने एक बाउंसर का प्लान बनाया था लेकिन धोनी द्वारा इतनी दूर तक हिट करना काफी अविश्वसनीय था।"
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आगे बोलते हुए वुड ने कहा, "जब वो बल्लेबाजी के लिए आया और फिर जब उसने उन दो गेंदों को हिट किया तो निश्चित रूप से मेरे सामने बहुत तेज आवाज थी। ये आंखें खोलने वाला था लेकिन पीछे मुड़कर देखने का अनुभव शानदार था।" आपको बता दें कि वुड ने अपना आईपीएल 2018 में धोनी की कप्तानी में ही सीएसके के लिए अपना डेब्यू किया था।