VIDEO : मार्क वुड ने अपनी स्पीड से मचाया तहलका, स्लिप फील्डर ने बाल-बाल बचाई ज़ान
भारत दौरे पर अपनी तेज़ रफ्तार से सभी को प्रभावित करने वाले इंग्लिश पेसर मार्क वुड इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में भी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी...
भारत दौरे पर अपनी तेज़ रफ्तार से सभी को प्रभावित करने वाले इंग्लिश पेसर मार्क वुड इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में भी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी उनकी स्पीड से हैरान हो चुके हैं।
डरहम और वारविकशायर के बीच खेले गए काउंटी चैम्पियनशिप मैच के दौरान उनकी एक तेज़ गति की गेंद उनकी टीम के ही स्लिप फील्डर के सिर पर लगते-लगते रह गई। हालांकि, इसी गेंद पर बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड भी हो गया लेकिन गेंद स्टंप पर लगने के बाद सीधा स्लिप फील्डर के पास गई और गेंद में इतनी रफ्तार थी कि गेंद स्लिप फील्डर के सिर पर लगते-लगते बची।
Trending
वारविकशायर पहले से ही 19 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था, पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विल रोड्स, रॉबर्ट येट्स और हनुमा विहारी सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद सैम हैन और मैथ्यू लैम्ब पारी को फिर से जीवित करना चाह रहे थे, लेकिन मार्क वुड ने मैच की सर्वश्रेष्ठ गेंद डालकर लैम्ब को क्लीन बोल्ड कर दिया।
Mind out when Mark Wood is bowling...
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 19, 2021
Even at slip! #LVCountyChamp pic.twitter.com/7aZlFn6noX
ऑफ स्टंप को उड़ाने के बाद गेंद ने ऐसी उड़ान भरी कि फिर वो सीधा दूसरी स्लिप पर खड़े फील्डर के सिर पर लगने से बची। घटना के तुरंत बाद मार्क वुड फील्डर से माफी मांगते नजर आए।