लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ एडन मार्करम पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खराब शॉट खेलकर बोल्ड हुए और इसके बाद अपना ग़ुस्सा मैदान पर ज़ाहिर किया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर अंदरूनी किनारा लगकर मिडल स्टंप उखड़ते ही मार्करम इतने निराश हो गए कि वो जमीन पर बल्ला मारने ही वाले थे। धर्मशाला के मैदान में इस घटना ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मैच में एडन मार्करम का दिन कुछ खास नहीं रहा। 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही, और मार्करम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही बल्लेबाज़ों को परेशान किया। पहले ओवर में गेंद बार-बार बल्ले का किनारा चूकती रही, लेकिन दूसरे ओवर में अर्शदीप ने बाज़ी मार ली। उन्होंने पहले मिशेल मार्श को आउट किया और फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्करम को भी चलता कर दिया।