Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: मार्नस लाबुशेन ने एक नहीं दो बार दिखाई ‘चीते जैसी फुर्ती’, डीन एल्गर और खाया ज़ोंडो का किया काम-तमाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए लाबुशेन ने पहले साउथ अफ्रीका के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 26, 2022 • 09:06 AM
मार्नस लाबुशेन ने एक नहीं दो बार दिखाई ‘चीते जैसी फुर्ती’, डीन एल्गर और खाया ज़ोंडो का किया काम-तमाम
मार्नस लाबुशेन ने एक नहीं दो बार दिखाई ‘चीते जैसी फुर्ती’, डीन एल्गर और खाया ज़ोंडो का किया काम-तमाम (Image Source: Twitter)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए लाबुशेन ने पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को रनआउट किया और फिर डाइव मारकर खाया ज़ोंडो (Khaya Zondo) का बेहतरीन कैच लपका। लाबुशेन के रनआउट और कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। 

ऐसे हुआ रनआउट

Trending


मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पारी के 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एल्गर ने मिड-ऑफ के दाईं तरफ शॉट खेला और एक रन चुराने के चक्कर में तेजी से दौड़ पड़े। लेकिन लाबुशेन ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए अपने दाईं तक दौड़ लगाई और गेंद पकड़कर नॉन-स्ट्राइकर छोर की तरफ गेंद सीधे विकेटों पर दे मारी। रिप्ले में देखने को मिला की एल्गर क्रीज से काफी दूर रह गए थे। 

बता दें कि यह पहली बार है जब एल्गर टेस्ट क्रिकेट में रनआउट हुए हैं। आउट होने से ठीकपहले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने बिना रनआउट हुए इस फॉर्मेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों।   

पकड़ा जोंडो का हैरतअंगेज कैच

पारी के 29वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ खाया ज़ोंडो ने कवर के एरिया में शॉट खेला। लाबुशेन ने अपने बाईं तरफ हवा में डाइव मारकर दोनों हाथों से कैच लपका और जमीन से टकराने के बाद भी उन्होंने गेंद को हाथों से छिटकने नहीं दिया।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इस मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला सही साबित हुआ और 29 रन के कुल स्कोर पर सरेल एरवी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे और 100 रन से पहले आधी टीम पवेलियन लौट गई।
 


Cricket Scorecard

Advertisement