X close
X close

VIDEO : जडेजा की नो बॉल पर बोल्ड हुए लाबुशेन, देखने लायक था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया था लेकिन उनकी ये बॉल नो बॉल थी जिसके चलते लाबुशेन को जीवनदान मिल गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 01, 2023 • 14:30 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भी लग रहा है कि तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा क्योंकि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 109 रनों पर सरेंडर कर दिया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मैच में आगे चलती दिख रही है। पहले दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं और अब वो भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 38 रन पीछे हैं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचाने में रविंद्र जडेजा ने भी अपना योगदान दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान जडेजा फ्लॉप रहे थे लेकिन गेंद से उन्होंने भारत को ट्रैविस हेड के रूप में पहला विकेट दिलाया। ट्रेविस हेड के बाद मार्नस लाबुशेन भी क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन जडेजा की नो बॉल ने सारा खेल ही बिगाड़कर रख दिया।

Trending


जडेजा की बॉल पर लाबुशेन जिस समय बोल्ड हुए उस वक्त उनका खाता भी नहीं खुला था ऐसे में अगर भारत को वो विकेट मिल जाता तो कंगारू टीम मुश्किलों में नजर आती लेकिन लाबुशेन ने इसके बाद भारत को वापसी का मौका नहीं दिया टी-ब्रेक तक उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। फिलहाल लाबुशेन 51 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं और अगर वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो जडेजा को अपनी नो बॉल पर बहुत पछतावा होगा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जडेजा की इस नो बॉल को देखकर हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शॉक्ड नजर आए और वो सिर हिलाकर अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस जडेजा को नो बॉल डालने पर फटकार लगाते दिखे। इस समय ये टेस्ट मैच ऐसे मोड़ पर है जहां अगर भारत को आखिरी सेशन में गुच्छों में विकेट नहीं मिले तो भारत इस मैच में बहुत पिछड़ जाएगा।