Marnus Labuschagne Day Night Tests Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब फॉर्म को खत्म करते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैचों में खास उपलब्धी हासिल कर ली है और ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, लाबुशेन ने इस उपलब्धि के साथ अपने ही हमवतन बल्लेबाज़ों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को भी पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने आखिरकार अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार वापसी कर ली है। पहले टेस्ट में दो पारियों में केवल 60 रन बनाने वाले लाबुशेन ने गाबा में दूसरे दिन शुक्रवार (5 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 78 गेंदों पर 65 रन ठोकते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और इसी दौरान उन्होंने बड़ा इतिहास भी रचा।
दरअसल, मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट यानी पिंक बॉल मुकाबलों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले उनके नाम पिंक बॉल टेस्ट में 958 रन दर्ज थे। और जैसे ही उन्होंने अपनी पारी में 42 रन पूरे किए, उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया।