पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ को भरोसा, मार्नस लाबुशैन भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी करेंग (twitter)
सिडनी, 10 जनवरी | आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ अपने देश के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है और भरोसा जताया है कि लाबुशैन भारत में भी टेस्ट फॉर्म को जारी रखेंगे। लाबुशैन हालांकि टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में टेस्ट पदार्पण करने वाले लाबुशैन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने बीते पांच मैचों में 896 रन बनाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने मार्क वॉ के हवाले से लिखा है, "यह टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह अपने टेस्ट फॉर्म को सीमित ओवरों में भी जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए।"