एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत और सीरीज में बने रहने के लिए 435 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 349 रनों पर ऑलआउट हुई और पहली पारी में 85 रनों की बढ़त के चलते उन्होंने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। इसके बाद 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही है। 13 ओवर में इंग्लैंड ने 46 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं। बेन डकेट 4 और ओली पोप 17 रन बनाकर आउट हो गए।
ओली पोप को तो आप बदकिस्मत भी कह सकते हैं क्योंकि स्लिप में मार्नस लाबुशेन ने एक हाथ से गजब का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर, पैट कमिंस ने एक बार फिर कंसिस्टेंसी के साथ गेंद फेंकी और पोप ने सख्त हाथों से उसे डिफेंड करने की गलती कर दी। गेंद पोप के बल्ले के बाहरी किनारे से लगी और स्लिप की तरफ चली गई ऐसा लग रहा था कि गेंद स्लिप तक पहुंचने से पहले ही गिर जाएगी लेकिन मार्नस लाबुशेन के इरादे कुछ और ही थे।
उन्होंने आगे की ओर डाइव लगाई और बाएं हाथ से अपने जीवन का सबसे शानदार कैच पूरा कर लिया। उनके इस गजब के कैच को देखकर वहां मौजूद फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी दंग रह गए और ऑस्ट्रेलियाई टीम का सेलिब्रेशन सबकुछ बयां कर रहा था। वहीं, पोप को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हुआ और वो निराश चेहरा लेकर पवेलियन की ओर चल दिए।
ONE OF FINEST CATCHES EVER - MARNUS LABUSCHAGNE...!!!! pic.twitter.com/4IdxEeTdCh
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2025