पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में ऐताहिसक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद अब पाकिस्तान की टीम इमाम-उल-हक और अज़हर अली की शानदार सेंचुरी के दम पर काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। लेकिन इसी बीच कंगारू खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपने रॉकेट थ्रो के दम पर कैप्टन बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का टूर कर रही है। इस टूर के पहले ही मैच में अब तक मेजबान टीम ने कंगारू टीम के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है। ऑस्ट्रेलिया धाकड़ गेंदबाज़ पाकिस्तान में अब तक बिल्कुल ही फीके साबित हुए हैं, यहीं वज़ह है कि फैंस को अब फील्डर्स से ही कुछ करिश्माई देखने की उम्मीद थी और ऐसे में मार्नस लाबुशेन एक बार फिर फैंस की इन उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
दरअसल पाकिस्तानी पारी के 148वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए नेथन लियोन गेंदबाजी करने आए थे। इस ओवर की पहली ही बॉल पर बाबर ऑन साइड की तरफ बॉल को टहलाकर रन चुराने के लिए विकेटों के बीच दौड़ पड़े। ऐसे में कंगारू फील्डर मार्नस लाबुशेन ने मौका का फायदा उठाया और मिड विकेट की तरह से भागते हुए आकर बॉल को पकड़ा और सीधा रॉकेट थ्रो करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर बाबर के पहुंचने से पहले ही गिल्लियां उड़ा दी। मार्नस की इस चुस्ती फुरती को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार ही उनकी ये वीडियो शेयर हो रही है।
Direct hit from Labuschagne! Babar falls short. #PAKvAUS l #BoysReadyHain pic.twitter.com/np54Dn6MKl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 5, 2022