भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो एक पल ऐसा आया जब बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे लेकिन कुछ ही सेकेंड में मोहम्मद सिराज ने उनकी नींद खराब कर दी।
दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे और चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरामैन ने फोकस ड्रेसिंग रूम पर किया जहां मार्नस लाबुशेन कुर्सी पर सोते दिख रहे थे लेकिन अगली ही गेंद पर यानि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने वॉर्नर को आउट कर दिया।
तभी कैमरामैन ने एक बार और कैमरा ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम पर घुमाया और तब मार्नस लाबुशेन अपनी नींद से उठ कर बैटिंग के लिए भागते दिखे। लाबुशेन नींद में थे और जब फैंस ने शोर मचाया तो उन्हें पता चला कि वॉर्नर आउट हो गए हैं और तब नजारा देखने लायक था। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।