Marnus Labuschagne,Will Pucovski put Australia ahead on rain-hit Day 1 of Sydney Test (Australian Crickter Marnus Labuschagne)
ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया। स्टंपस की घोषणा तक मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन के अलावा पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने चार जीवनदान दिए, जिसका युवा बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया।
उनके जाने के बाद लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।