आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA Final) के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करने वाली है।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने खुद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने मंगलवार, 13 मई को WTC के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल स्क्वाड घोषित करते हुए पत्रकारों को ये बताया है कि ऑस्ट्रेलियन टीम की ओपनिंग जोड़ी बदलने वाली है। उनके अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन या विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस ये भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।
जॉर्ज बेली बोले, "मुझे लगता है मार्नस लाबुसेन बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इसका मतलब यह नहीं है कि वे ऐसा करेंगे। मुझे लगता है कि जोश इंगलिश भी ऐसा कर सकता है। मेरा मानना है कि ये एक ऐसी भूमिका है जिसे जितना हम श्रेय देंगे उससे कहीं अधिक लोग इसे कर सकते हैं।'