न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो को आज आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। क्रो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे
ऑकलैंड/ नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो को आज आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। क्रो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी और कुल 79वें खिलाड़ी है। उनसे पहले न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली और डेबी हाकले को इस सूची में शामिल किया गया है। क्रो को आज आईसीसी निदेशक और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वाली एडवर्डस ने स्मारिका कैप सौंपी।
क्रो को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के समारोह का आयोजन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच ईडन पार्क पर क्रिकेट विश्व कप 2015 मुकाबले में पारी के ब्रेक के दौरान किया है। इस मौके पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष स्टीवन बूक भी मौजूद थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच एक विकेट से जीता।
Trending
हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने पर क्रो ने कहा, मैं आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होकर काफी खुश हूं। यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले सर रिचर्ड हैडली और डेबी हाकले की सूची में शामिल होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा,जब मैं आठ साल का था तब से मैं हमेशा उन महान खिलाड़ियों की कहानियां पढ़ा और सुना करता था कि जिन्होंने दुनिया भर को प्रेरित किया। मैं अपने पिता डेव उनकी मेंटरिंग और मेरे भाई जैफ और मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
क्रो ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 1982 में 19 बरस की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 13 साल बाद संन्यास लिया और इस दौरान 77 टेस्ट में 45.36 की औसत से 5444 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल रहे जो किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की ओर से सर्वाधिक शतक हैं। जनवरी 1991 में वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ 299 रन की उनकी पारी फरवरी 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंगटन में ही ब्रैंडन मैकुलम की 302 रन की पारी तक राष्ट्रीय रिकार्ड रही। क्रो ने इसके अलावा 143 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने चार शतक और 34 अर्धशतक से 38.55 की औसत के साथ 4704 रन बनाए। वह तीन विश्व कप में खेले और 1992 में उनकी अगुआई में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची जहां उसे आकलैंड में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी जो बाद में चैम्पियन बना। उन्होंने 16 टेस्ट और 44 वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी की। क्रो ने 17 साल लंबे अपने प्रथम श्रेणी करियर में 71 शतक और 80 अर्धशतक की मदद से 19608 रन बनाए।