Advertisement

IND vs NZ: मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा विराट कोहली का World Record, सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गुप्टिल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने...

Advertisement
Martin Guptill is now the highest run-getter in T20Is, surpassed virat kohli
Martin Guptill is now the highest run-getter in T20Is, surpassed virat kohli (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2021 • 07:29 PM

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गुप्टिल ने 15 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 31 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही गुप्टिल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2021 • 07:29 PM

रांची में दूसरे टी-20 के पहले ही ओवर में गुप्टिल ने 14 रन जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में उन्होंने तीन चौक जड़े और दो रन दौड़ कर पूरे किए। 

Trending

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनलम 87 पारियों में 3227 रन दर्ज हैं। वहीं गुप्टिल के अब 107  पारियों में 3248 टी-20 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, उन्हें आराम दिया गया है। 

हालांकि इस मुकाबले में अपनी शुरूआत को गुप्टिल बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके और दीपक चाहर का शिकार बन गए। उन्होंने जयपुर में गए पहले टी-20 में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी गुप्टिल के नाम ही दर्ज है। वह अब तक इस फॉर्मेट में 161 छक्के जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, उनके नाम 142 छक्के दर्ज हैं। 

Advertisement

Advertisement