10 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ टेस्ट और वन डे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले मार्टिन गुप्टिल की न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है। कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार (10 नवंबर) को पाकिस्तान सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान किया गया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। टीम में ऑकलैंड के अनकैप्ड बल्लेबाज जीत रावल को टीम में मौका दिया गया। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रांडहोमे और टोड एस्टल को भी मौका दिया गया है जिन्होंने अपना आखिरी और एकमात्र टेस्ट मैच 2012 में खेला था।